फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 26 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। उत्पीड़न और हर तरफ से दबाव झेल रहे भट्टा मालिक एकजुट हो गए हैं। एक महत्वपूर्ण बैठक की गई और कई समस्याओं पर चर्चा हुई। जीएसटी से लेकर मिट्टी आदि को लेकर शासन प्रशासन के रवैए पर मंथन किया गया। स्टेट बैंक गली स्थित अग्रवाल सभा भवन में ईंट निर्माता संघ की बैठक की गई। बैठक में कई मुद्दे छाए रहे जिसमें रायल्टी के बाद भी मिट्टी उठाने पर पुलिस परेशान करती है इस समस्या को लगभग सभी भट्टा मालिकों के द्वारा बताया गया। कहा गया कि ईट की पथाई कराना आसान नहीं रह गया है। आवाज उठाई गई कि पुलिस की मनमानी पर रोक लगाई जानी चाहिए। कई भट्टा संचालकों की ओर से कहा गया कि जब जीएसटी की शुरुआत हुई तो एक फीसदी और छह फीसदी थी लेकिन अब जीएसटी बढ़ाकर छह से 12 फीसदी कर दी गई है। कहा गया इससे कारोबार को बड़ी चोट लगी है। भ...