मुरादाबाद, सितम्बर 24 -- मुरादाबाद। संयुक्त व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने जीएसटी स्लैब में राहत देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की सराहना की है। बुधवार को आयोजित बैठक में प्रदेश ने कहा जीएसटी स्लैब कम करने से व्यापारियों को राहत मिली है। उन्होंने बताया कि जीएसटी टैक्स ब्रास कॉपर, एल्यमुनियम आर्ट वेयर के आइटम पर जीएसटी 12 प्रतिशत थी। इसे घटाकर अब 5 प्रतिशत कर दिया गया है। रॉ मेटेरियल की प्रतिशत 18 से घाटकर 5 प्रतिशत कर दी गई है। उन्होंपे फंड संबंधी विसंगतियों को भी दूर करने की मांग की। विपिन गुप्ता ने सरकार से अपने नई नीतियों का प्रचार प्रसार करने की मांग की। मुख्य रूप से संजय अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, पंकज शर्मा, शुभम यादव, सुप्रीत खन्ना, सुनील अग्रवाल, आदेश गुप्ता, रिजवान कामिल, टोनी सहगल, मुर्सलीम, वाहिद, फरीद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...