मैनपुरी, सितम्बर 28 -- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने किशनी नगर के बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ पैदल भ्रमण कर व्यापारियों और आम जनता से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई जीएसटी कटौती को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि इससे आम आदमी को राहत मिलेगी और बाजार में मांग बढ़ेगी। कटौती से व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी, उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, उत्पादन में वृद्धि होगी। रविवार को उन्होंने कहा कि इस फैसले से आम जनता की जेब में अधिक पैसा बचेगा जिससे महंगाई पर नियंत्रण पाने में भी मदद मिलेगी। व्यापारियों को भी सीधे लाभ होगा और इससे राजस्व वृद्धि के साथ विकास कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे नई जीएसटी दरों पर ही सामान का विक्रय करें, ताकि उपभोक्ताओं को वास्तविक लाभ मिल सके। द...