नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- आलोक जोशी,वरिष्ठ पत्रकार यह दिवाली डबल दीपावली होनी है। इसका एलान तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से ही कर दिया था। उन्होंने समझा भी दिया है कि दिवाली डबल कैसे होगी। एक तो दिवाली का जश्न और ऊपर से जीएसटी में भारी कटौती की खुशखबरी आने से बाजार में बहार। हालांकि, तैयारी पहले से रही होगी, मगर लगा ऐसा मानो प्रधानमंत्री के कहते ही पूरी सरकार और जीएसटी परिषद हरकत में आ गई कि जल्दी से जल्दी जीएसटी में कटौती का इंतजाम किया जाए, ताकि दिवाली के पहले ही डबल दीपावली का इंतजाम हो सके। जाहिर है, जीएसटी में कटौती का सीधा असर दामों पर पड़ना है। सुबूत भी सामने हैं। केंद्र व राज्य सरकारों ने जबर्दस्त मशक्कत की और जीएसटी परिषद की बैठक तय समय से एक दिन पहले ही खत्म करके टैक्स स्लैब और दरों में कटौती का एलान भी कर दिया गया। त...