कोडरमा, सितम्बर 24 -- कोडरमा। जीएसटी दरों में कटौती के बाजार पूरा बाजार बूम पर है, वहीं कांग्रेस ने केंद्र सरकार की आलोचना की है। पार्टी नेता प्रकाश रजक ने इस कटौती को केवल दिखावे और प्रचार की राजनीति करार दिया। कहा कि सरकार जनता को असली राहत देने की बजाय सिर्फ एक-दो रुपए की कटौती करके वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर हैं, मगर सरकार आम आदमी की समस्याओं को हल करने की बजाय झूठे उत्सव मना रही है। केंद्र सरकार से वास्तविक राहत देने और रोजगार सृजन पर ध्यान देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...