बरेली, अगस्त 3 -- जीएसटी ऑडिट विषय पर दी जानकारी जीएसटी ऑडिट विषय पर दी जानकारी बरेली। रुहेलखंड जीएसटी प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ने जीएसटी विभाग की ओर से किए जाने वाले ऑडिट विषय पर तकनीकी सत्र आयोजित किया। मुख्य वक्ता सीए सुमित अग्रवाल ने धारा 65 व 66 के तहत विभागीय और विशेष ऑडिट की प्रक्रिया व समय सीमा पर जानकारी दी तथा नोटिसों के समय पर उत्तर देने की महत्ता बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए कपिल वैष्य और महासचिव सीए वैभव चावला ने की। इस दौरान सीए प्रदीप तिवारी, वैभव गोयल, मोहित टंडन, हर्षित मेहरा, क्षितिज टंडन, शिव ओबेरॉय और शैलेन्द्र माहेश्वरी आदि शामिल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...