पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- पीलीभीत। पिछले माह सितंबर में अमरिया की राइस मिल और अब अक्टूबर माह में शहर के बैटरी कारोबारी के यहां पकड़ी गई हेराफेरी के मामले के नजर में आने के बाद मंडलीय अधिकारियों ही नहीं जोनल अफसरों की नजर में जिला है। यहां आनलाइन दिए जाने वाले रिकॉर्ड को सत्यापित किया जा रहा है। पिछले दिनों 23 सितंबर को अमरिया में राइस मिल में टैक्स चोरी पकड़ी गई थी। इसमें मौके पर ही कारोबारी ने पचास लाख जमा करा दिए थे। उस मामले में भी जांच चल रही है। अब बीते दिन शनिवार को शहर के बैटरी कारोबारी के प्रतिष्ठान और उनके अन्य तय स्थानों पर भी जीएसटी की एसआईबी टीम ने छापामारी की थी। इसके बाद प्रतिष्ठान के कारोबारियों को सात दिन में अपने कारोबार से जुड़े सभी लेन देन और दस्तावेजों को स्पष्ट करने को कहा गया है। बता दें कि करोड़ों के काम अथवा लेन देन कर...