धनबाद, सितम्बर 24 -- झरिया। झरिया के भाजपाइयों ने विधायक रागिनी सिंह के नेतृत्व में जीएसटी बचत उत्सव मनाते हुए मंगलवार की शाम पदयात्रा की। जीएसटी में की गई कमी के बारे में व्यापारियों और लोगों से भी जानकारी हासिल की। व्यापारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जीएसटी घटने से कारोबार बढ़ा है। विधायक ने कहा कि क्षेत्रवासी अधिक-से-अधिक स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें। मौके पर संतोष सिंह, अवधेश साहू,अरुण साव, जीतेन्द्र सिंह, उमेश यादव, अभिषेक पांडे, पिंकू चौबे, संजू वर्मा, दिलीप भारती, अरिंदम बनर्जी, सत्यदेव सिंह, संजय कुमार महतो, रघुराम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...