मेरठ, मई 18 -- देश में जीएसटी लागू किए जाने की आठवीं वर्षगांठ से संबंधित पूर्व आयोजनों की श्रृंखला में रविवार को फिट इंडिया कैंपेन के सहयोग से सीजीएसटी मुख्यालय से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसमें जीएसटी अफसरों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। साइकिल रैली में छह वर्षीय अविराज चौहान ने भी जीएसटी अफसरों और कर्मचारियों के साथ साइकिल दौड़ाई तो सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा। मुख्य आयुक्त मेरठ जोन संजय मंगल और प्रधान आयुक्त सीजीएसटी मेरठ डॉ. प्रेम वर्मा के निर्देशन में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। अपर आयुक्त सीजीएसी राहुल यादव ने साइकिल मैराथन का खुद साइकिल चलाकर नेतृत्व किया। इसमें सहायक आयुक्त जेके निमजे, अधीक्षक संजय मीणा, वीपी सिंह, सहायक आयुक्त अरूण कुमार, राम गोपाल सागर सहायक आयुक्त, पुरुषोत्तम निमेज सहायक आयुक्त, अखिल...