प्रयागराज, अगस्त 10 -- द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, प्रयागराज शाखा की ओर से जीएसटी पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में किया गया। इस दौरान जीएसटी अनुपालन, कर निर्धारण, आकलन और ऑडिट प्रक्रियाओं से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि डॉ. शमशेर जमदग्नि, अतिरिक्त आयुक्त (एसजीएसटी) ने कहा कि समय पर और सही जानकारी देने से न केवल करदाताओं को राहत मिलती है, बल्कि विवादों की संभावना भी कम होती है। वक्ता सीए धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने सेक्शन 65 के अंतर्गत टैक्स अथॉरिटी ऑडिट की प्रक्रिया और हालिया संशोधनों को समझाया। दूसरे वक्ता सीए सौरभ सिंघल (दिल्ली) ने जीएसटी में लिटिगेशन का प्रभावी प्रबंधन विषय पर चर्चा की। सेमिनार में प्रयागराज के अलावा कानपुर, जौनपुर, लखनऊ, वाराणसी, भदोही और मिर्जापुर से आए...