नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- 1. दाल और रोटी सस्ती होगी पैकेटबंद खाद्य पदार्थों जैसे आटा, चावल, दाल, बिस्कुट, नमकीन पर पहले 12% या 18% जीएसटी लगता था। अब इन्हें घटाकर 5% वाले स्लैब में डाल दिया गया है। इससे चार सदस्यीय परिवार को हर महीने औसतन 1,800 रुपये और सालाना करीब 40 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है। 2. साबुन से शैम्पू तक पैसा बचेगा साबुन, तेल, टूथपेस्ट, डिटर्जेंट, शैम्पू जैसी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर पहले 18% टैक्स लगता था और अब 5% लगेगा। यदि कोई परिवार महीने में इन वस्तुओं पर एक हजार रुपये खर्च करता था, तो पहले उन्हें 180 रुपये टैक्स देना पड़ता था। नई दर के अनुसार, केवल 50 रुपये टैक्स देना होगा। इससे लगभग 130 रुपये की बचत होगी। इस बदलाव से घरेलू खर्च का बोझ कम होगा। 3. कपड़े-जूते लोगों के बजट में फिट होंगे पहले तय सीमा से...