मथुरा, दिसम्बर 20 -- जीएलए विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा एवं शैक्षणिक सहयोग के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय संबंध एवं अकादमिक सहयोग के डीन तथा कंप्यूटर इंजीनियरिंग एवं अनुप्रयोग विभाग के प्रोफेसर डॉ. दिलीप कुमार शर्मा ने मलेशिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी उतरा मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संकाय विनिमय कार्यक्रम 2025 में जीएलए विश्वविद्यालय का प्रभावी प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. दिलीप कुमार शर्मा ने यूनिवर्सिटी उतरा मलेशिया के कंप्यूटिंग स्कूल में अतिथि प्रोफेसर के रूप में शैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता की। इस दौरान इंडोनेशिया, जापान, रोमानिया, फिलीपींस, थाईलैंड, भारत और पोलैंड सहित आठ देशों के अंतरराष्ट्रीय विद्वानों, शोधकर्ताओं एवं शिक्षकों के साथ गहन शैक्षण...