अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलायतन विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय इंटर-यूनिवर्सिटी फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला जीएलए और एएमयू के बीच खेला गया। जिसमें जीएलए ने 2-1 के अंतर से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। प्रतियोगिता में एएमयू, संस्कृति विश्वविद्यालय, शारदा विश्वविद्यालय, जीएलए विश्वविद्यालय और मेजबान मंगलायतन विश्वविद्यालय की टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला एएमयू और जीएलए के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक खेल में जीएलए टीम ने एएमयू टीम को 2-1 से पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम की। खिलाड़ियों के शानदार खेल प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। समारोह में कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह और डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। सभी ...