पलामू, दिसम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रीमियर संस्थान जीएलए कॉलेज में 10 दिसंबर को रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स और एसएसएस के स्वयं सेवक रक्तदान महादान शिविर में भाग लेना चाहते हैं वह नौ दिसंबर तक अपना नाम इतिहास विभाग के डॉ वीरेंद्र कुमार के पास दे सकते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने का आग्रह किया है,ताकि किसी को आपातकाल में रक्त की कमी से मौत नहीं हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...