पलामू, दिसम्बर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जीएलए कॉलेज और एनपीयू पीजी स्नातकोत्तर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जीएलए कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि एनपीयू के कुलसचिव डॉ नफीस अहमद अपरिहार्य कारणों से नहीं पहुंच पाए। उनके संदेश को विद्यार्थियों के बीच पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन विशेष अतिथि एनपीयू स्नातकोत्तर गणित विभाग के डॉ गजेंद्र सिंह, जीएलए कॉलेज के गणित विभाग के डॉ रवि शंकर, महिला कॉलेज के गणित विभाग के डॉ दीपक पंडित ने निवास रामानुजन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया। स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने नाटक और नामनुजम के उपर कविता की प्रस्तुति दी। वक्ताओं ने कहा कि आज महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की 138वीं जयंती है। भारत की प्राचीन से ही गणित के क्षेत्र में योगदान में अग्रणी...