प्रयागराज, अगस्त 27 -- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एनसीआर मुख्यालय में बुधवार को खेल प्रतियोगिताएं और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्पंदन अधिकारी क्लब में मुख्य अतिथि जीएम एनसीआर उपेंद्र चंद्र जोशी व अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन चेतना जोशी ने अंकित पाल (हॉकी खिलाड़ी), नीतू डेविड (सहायक कोच क्रिकेट), रमनदीप कौर (एथलेटिक्स), फलक नाज़ (क्रिकेट), संजय कुमार (सहायक कोच भारोत्तोलन), स्वेता (क्रिकेट), राहुल शर्मा (क्रिकेट), जितेंद्र (बॉक्सिंग), पूनम यादव(क्रिकेट), एकता बिष्ट(क्रिकेट), नीलम कुशवाहा (कोच महिला हॉकी टीम) और निशा(हॉकी) को सम्मानित किया। क्रॉस कंट्री में 35 वर्ष से कम आयु वर्ग में अभय कुमार ने प्रथम, 35-45 वर्ष आयु वर्ग में जीतेंद्र यादव प्रथम व 45 वर्ष से अधिक में संजय चौधरी प्रथम रहे। इसी तरह महिला वर्ग में आरुषी...