जौनपुर, अक्टूबर 4 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे महाप्रबंधक नई दिल्ली अशोक कुमार वर्मा ने जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म एक से पांच तक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा किए जाने के निर्देश दिये। महाप्रबंधक विशेष सैलून से जंघई जंक्शन पहुंचे। कहा कि अमृत भारत योजना अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य चलता रहेगा। भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य चंद्रमणि तिवारी ने यात्रियों के लिए सुलभ कॉम्लेक्स, फूट ओवर ब्रिज समेत अयोध्या से रामेश्वरम जाने वाली श्रद्धा सेतु, नीलांचल एक्सप्रेस नई दिल्ली से पुरी, अर्चना एक्सप्रेस पटना से जम्मूतवी ट्रेनों के लिए जंघई जंक्शन पर ठहराव की मांग की। यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट घर पर आरक्षण क...