गोरखपुर, जुलाई 1 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे की जीएम सौम्या माथुर ने मंगलवार को संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले छह कर्मचारियों को 'मैन ऑफ द मंथ' घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वालों में लखनऊ मंडल के गोरखपुर स्टेशन पर तैनात वरिष्ठ गाड़ी प्रबंधक, गुड्स धर्मेन्द्र यादव ने 07 अप्रैल को सहजनवा में मालगाड़ी को चेक करते समय देखा कि एक वैगन में कपलिंग टूटी हुई थी। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल स्टेशन मास्टर सहजनवा, ट्रेन नियंत्रक/गुड्स, मुख्य नियंत्रक/समाडि तथा गार्ड काउन्सलर को दी। गड़बड़ी ठीक की गई और संभावित दुर्घटना को बचाया जा सका। इसी प्रकार मोतीगंज स्टेशन पर सिगनल अनुरक्षक के पद पर कार्यरत मनोज कुमार मंडल, वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर तकनीशियन/समाडि के पद पर कार्...