धनबाद, दिसम्बर 4 -- भौंरा, प्रतिनिधि पूर्वी झरिया क्षेत्र के प्रबंधन पर वादाखिलाफी और असंगठित मजदूरों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले दर्जनों मजदूर गुरुवार को महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य दरवाजे के समीप धरना पर बैठ गए। बीसीकेयू नेता सह बीसीसीएल वेलफेयर के सदस्य निताई महतो के नेतृत्व में दर्जनों समर्थकों व सुदामडीह रेलवे साइडिंग में पिकिंग ब्रेकिंग का काम करने वाले मजदूरों ने नारेबाजी। निताई महतो ने कहा कि सुदामडीह पांच नंबर रेलवे साइडिंग में पिकिंग ब्रेकिंग के कार्य में 36 मजदूरों का पांच माह का वेतन नहीं मिला है। कई बार धरना प्रदर्शन के साथ प्रबंधन से वार्ता भी हुई। अभी पिछले सप्ताह ही सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो की उपस्थिति में क्षेत्र के महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों से वार्ता हुई। इ...