मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- चुनार। कालका मेल से हुए दर्दनाक हादसे में छह महिला स्नानार्थियों की मौत के बाद दोपहर लगभग डेढ़ बजे उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह और डीआरएम रजनीश अग्रवाल चुनार स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक ने विभिन्न पहलुओं पर निरीक्षण कर अधीनस्थों से हादसे की जानकारी ली। उन्होंने उपरगामी सेतु और प्लेटफार्म का निरीक्षण कर इस घटना की जांच का आदेश दिए। जीएम ने भी घटना की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान घटना में यदि किसी की लापरवाही उजगार होती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। शवों में अपनों को खोजते रहे उनके परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर लगभग साढ़े बारह बजे सभी शव पिकअप से पहुंच गए। उसके कुछ देर बाद मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हा...