बस्ती, नवम्बर 19 -- बस्ती। जीएम एनई रेलवे का निरीक्षण बुधवार को होगा। जीएम सुबह लगभग 8:30 बजे गोरखपुर जंक्शन से रवाना होंगे। वह गोरखपुर-गोंडा सेक्शन का सेफ्टी इंस्पेक्शन करेंगे। इसके अलावा वह इस रूट पर पड़ने वाले अमृत स्टेशनों व गोंडा में रेलवे इस्टेबलिशमेंट का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान रेलवे के आला अधिकारी, आरपीएफ के अधिकारी मौजूद रहेंगे। जीएम के निरीक्षण को देखते हुए मंगलवार को बस्ती व आस-पास के रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य में तेजी देखी गई। निरीक्षण के समय सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने की भी तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...