बगहा, अगस्त 14 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पश्चिम चंपारण में बरसात के मौसम के साथ फंगल संक्रमण के साथ-साथ वायरल बुखार व डायरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के कारण लोग बीमार हो रहे है। वायरल बुखार, डयरिया, एलर्जी के साथ आंखों में संक्रमण के मामले ज्यादा आ रहे है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों की चिकित्सा की जा रही है। आवश्यक दवाएं उपलब्ध है जिन्हें मरीजों को दिया जा रहा है। चर्म रोग विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ. शिव शंकर शर्मा ने बताया कि अत्यधिक उमस और लगातार पसीने के कारण मरीजों में फंगल संक्रमण के मामले बढ़े है। जिसमें लोगों को खुजली, त्वाचा पर लाल चकते और जलन...