भागलपुर, नवम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जीएमसीएच सामुदायिक चिकित्सा विभाग में शुक्रवार को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. अभय कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में इंटरन डॉक्टरों, संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में डॉ. बरुण और डॉ. ऋषभ ने मधुमेह की बढ़ती चुनौती पर विस्तृत चर्चा की। अपने संबोधन में डॉ. अभय कुमार ने मधुमेह के दो प्रमुख प्रकार टाइप वन और टाइप टू की विशेषताओं को स्पष्ट करते हुए बताया कि समय पर पहचान, नियमित दवा, जीवन शैली में सुधार, संतुलित भोजन, व्यायाम और नियमित फॉलो-अप इसके प्रभावी प्रबंधन के मूल आधार हैं। उन्होंने कहा कि यदि समुदाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाई जाए तो मधुमेह से होने वाली जटिलताओं को काफी हद तक रोका जा सकता ...