बगहा, जून 19 -- बेतिया। जीएमसीएच प्रशासन ने अस्पताल परिसर में होने वाले जलजमाव व नाले के पानी के सड़क पर बहने की समस्या को खत्म करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को बिहार मेडिकल सर्विसेज एण्ड इन्फ्राएसट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के डीजीएम योगेन्द्र कुमार के साथ अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बैठक की। बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. दीवाकांत मिश्रा, अस्पताल प्रबंधक मो. शहनवाज, उदय कर्मकार मौजूद थे। बैठक में अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने कहा कि भवन निर्माण के बाद से ही ड्रेनेज सिस्टम की खामिया देखने को मिल रही है। सी ब्लॉक में शौचालय का पानी बाहर आ रहा है। जिसे सफाई कर्मियों के द्वारा हटाया जाता है। वहीं पोस्टमार्टम रुम के पास नाले का पानी प्राय: फैला रहता है। ऐसा निर्माण कार्य में हुई गलतियों के कारण हो रहा है। इसपर डीजीएम योगेन्द्र कुमा...