बगहा, जुलाई 22 -- बेतिया, हन्दिुस्तान संवाददाता। जीएमसीएच में प्रति दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके उलट अस्पताल कर्मियों की संख्या कम होते जा रही है। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को जीएमसीएच के ओपीडी में स्थित काउंटर पर दवा लेने के लिए दोपहर एक बजे के करीब अफरातफरी की स्थिति कायम हो गयी। तीन घंटे से लाइन में लगे मरीज के परिजन व मरीज धक्का-मुक्की करने लगे। भीड़ को मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने नियंत्रित किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि दवा वितरण के लिए दो काउंटर संचालित किए जा रहे हैं। महिला व पुरुष के लिए अलग काउंटर है। ओपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रतिदिन 13 सौ के करीब मरीज पहुंच रहे हैं। इसलिए दवा लेने में उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है। अस्पताल सूत्रों के माने तो गवर्नम...