बगहा, मई 30 -- देश में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के बढ़ते मामले को लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं । सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि कोरोना का एक भी मामला जीके में नहीं मिला है । कोरोना संक्रमण की जांच गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में होता है । कॉलेज प्रशासन जांच में प्रयोग होने वाले किट की खरीदारी की कवायद में जुटा है । जीएमसीएच की अधीक्षक डॉ सुधा भारती ने बताया कि जीएमसीएच के सी-ब्लॉक में प्रथम फ्लोर पर 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जांच के लिए 500 किट भी उपलब्ध है। मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ सुमित कुमार को वार्ड का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जीएमसीएच में एक एलएमओ,तीन पीए...