पूर्णिया, मार्च 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में मंगलवार को प्रो. डॉ. गौरी कांत मिश्र ने मानव रचना विभाग के विभागाध्यक्ष और प्रभारी प्राचार्य जीएमसीएच पूर्णिया में योगदान किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, डॉ. सुधांशु कुमार, बच्चा विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रेम प्रकाश सहित कई विभागों के चिकित्सक मौजूद रहे। कई चिकित्सकों ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। विदित हो कि बीच के दिनों में पूर्व प्राचार्य के सेवानिवृति उपरांत यह पद को अतिरिक्त प्रभार के रूप में अधीक्षक देखरेख कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...