सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- सुलतानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जीएमडी सुधा शुक्ला ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की विभागीय कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के बाद समूह की महिलाओं को आयोजित प्रशिक्षण सेन्टरों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमसीटी सेन्टर दूबेपुर में आयोजित संकुल संघ के विजनिंग वन के प्रशिक्षण स्थल का अवलोकन किया। प्रशिक्षण में प्रतिभाग महिलाओं से बातचीत करने के बाद सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केन्द्र दूबेपुर के अभिलेखों का निरीक्षण किया। समूह की ओर से संचालित उन्नति मसाला उद्योग केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने समूह की महिलाओं को आजीविका के लिए प्रशिक्षण के महत्व के बारें में जानकारी दी। इस मौके पर उपायुक्त स्वत:रोजगार केडी गोस्वामी, जिला मिशन प्रबंधक शशिकांत, जिला मिशन प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव, आशीष कुमार...