गुड़गांव, सितम्बर 13 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने शहर में सड़क मरम्मत और उन्नयन कार्यों में तेजी ला दी है। मौसम में सुधार होते ही प्राधिकरण ने शहर भर की क्षतिग्रस्त सड़कों, गड्ढों को भरने और सड़कों को मजबूत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम शुरू कर दिया है। प्रयासों का मुख्य उद्देश्य वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करना, कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना और नागरिकों के आवागमन के अनुभव को सुरक्षित बनाना है। जीएमडीए ने कई प्रमुख मार्गों पर काम शुरू किया है। सेक्टर 92/95 डिवाइडिंग रोड पर विशेष मरम्मत की जा रही है, ताकि मुख्य कैरिजवे की स्थिति में सुधार हो सके। इसी तरह, सेक्टर 102/102ए मास्टर डिवाइडिंग रोड पर भी मरम्मत और उन्नयन कार्य चल रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर हो। सेक्टर-पांच के...