कोटद्वार, अक्टूबर 3 -- भाबर और लालढांग क्षेत्र की लाइफ लाइन चिल्लरखाल-लालढांग वन मोटर मार्ग पर जीएमओयू की बस सेवाएं शुरू हो गई हैं। पहली अक्तूबर से वन विभाग ने जीएमओयू को वाहनों के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। वन विभाग की ओर से बरसात से क्षतिग्रस्त सड़क में पड़े गड्ढों को मिट्टी व रेत से भरकर वाहनों की आवाजाही लायक बना दिया गया है। बताते चलें कि बीते जून माह में भारी बारिश के कारण चिल्लरखाल-लालढांग मार्ग सिगड्डीसोत व मैहलीसोत के अलावा कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से इस मार्ग पर हरिद्वार के लिए वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी थी। राज्य की सीमा के भीतर से स्थित इस मार्ग का उपयोग कोटद्वार से चिल्लरखाल-लालढांग होते हुए किया जाता है। गैंडीखाता में यह मार्ग नजीबाबाद-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में मिल जाता है। बरसात में पूरे तीन माह तक ...