गाज़ियाबाद, फरवरी 20 -- गाजियाबाद, संवाददाता। एचएलएम कॉलेज में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने जीएमएस क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से हरा दिया। मैच में बेहतर गेंदबाजी के लिए गौरव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएमएस ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया। गोलू ने सबसे ज्यादा 37 रन, अविरल ने 32,आदित्य ने 25 और लक्ष्य ने 18 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने 26.4 ओवर में छह विकेट पर 185 रन बनाकर चार विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया। पार्थ ने 40 रन की अहम पारी खेली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...