वाराणसी, मई 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस लाइन परिसर में क्वार्टर गार्ड के समीप मंगलवार को ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाते वक्त करंट की चपेट में आने से 21 वर्षीय लाइनमैन सरफराज शेख की मौत हो गई। देवरिया के बगीचघाट के मेहंदीपुर का रहनेवाला सरफराज मीटर सप्लाई करने वाली जीएमआर कंपनी के लिए काम करता था। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वरुणापर उपकेंद्र के एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि मृत लाइनमैन जीएमआर कंपनी के लिए काम करता था। घटना के बाद मौके पर पहुंच कर जांच की गई तो पता चला शटडाउन लिया गया था और सर्किट बंद थी। करंट कैसे आया इसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस लाइन परिसर में बिजली विभाग की ओर से काम चल रहा है। दोपहर के वक्त क्वार्टर गार्ड के समीप 11 हजार वोल्टेज के तार को ट्रांसफार्म...