समस्तीपुर, जून 15 -- मोहनपुर। जीएमआरडी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब व सेहत केंद्र के तत्वावधान में शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो कुशेश्वर यादव ने की, संचालन डॉ लक्ष्मण यादव ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ रवद्रिं कुमार सिंह ने रक्तदान के महत्व, रक्तदान के प्रकारों व इनके रख रखाव के बारे में वस्तिार से बताया। छात्र छात्राओं व युवाओं ने इससे संबंधित प्रश्नों को भी रखा। अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. यादव ने कहा कि रक्तदान महादान का जीवन में काफी महत्वपूर्ण स्थान है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आपका कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड का स्तर कम होता है। इससे हृदय गति, रक्तचाप और हीमोग्लोबिन स्तर संतुलित रहता है। मौके ...