शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जीएफ कॉलेज में कॉलेज स्तरीय शतरंज पुरुष, महिला ट्रायल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो मोहसिन हसन खान के दिशा निर्देशन और शतरंज टीम के अध्यक्ष डॉ़ इमरान अहमद खान के नेतृत्व में कॉलेज की शतरंज पुरुष, महिला टीम का चयन किया गया, जिनमें चित्रांश गुप्ता, मोहम्मद अज़ीम, दाउद अली खान, सलीम अली, प्रखर श्रीवास्तव के अलावा अतिरिक्त खिलाड़ियों में आरिश और अमन का चयन हुआ। महिला टीम में दीप्ति अवस्थी, नव्या राठौर, अंजलि कश्यप, संजना और रोशनी गुप्ता का चयन किया गया। क्रीड़ासचिव प्रो फैयाज अहमद ने बताया कि शतरंज ट्रायल टूर्नामेंट में चयनित खिलाड़ी महात्मा ज्योतिभा फुले विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित अन्तरमहाविद्यालय पुरुष एवं महिल...