शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर। जीएफ कॉलेज के छात्र रजत मिश्रा ने कॉलेज प्रशासन पर भेदभाव और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए गुरुवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। रजत ने बताया कि उन्होंने कॉलेज से बीएससी और पीजीडीसीए की पढ़ाई पूरी की है और इस सत्र में एमए समाजशास्त्र में प्रवेश लेना चाहते हैं। आरोप है कि अन्य छात्रों का प्रवेश और शुल्क प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जबकि उनके मामले में जानबूझकर टालमटोल किया जा रहा है। प्राचार्य मोहसिन हसन ने बताया कि छात्र के प्रवेश पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने रोक लगाई है। उनके माता-पिता को बुलाया गया था, लेकिन छात्र लेकर नहीं आया। अभिभावकों से बातचीत के बाद ही प्रवेश पर निर्णय लिया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...