नोएडा, अप्रैल 28 -- नोएडा। प्रवीण नागर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मुकाबले मे जीएन क्रिकेट एकेडमी (जीएनसीसी) ने एबिलिटीज क्रिकेट एकेडमी (एसीए) को दो विकेट से हरा दिया। सेक्टर-127 में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसीए ने 207 रन बनाए। एसीए की ओर से अर्जुन अग्रवाल और अंश ने 35-35 रनों की पारी खेली। अगम ने नाबाद 34 रन बनाए। जीएनसीसी के प्रयाण और वेदांश ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएनसीसी ने आठ विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। प्रयाण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 रनों की पारी खेली। 59 रन बनाकर आयमान ने उनका बखूबी साथ निभाया। एसीए के अगम, अंश और आदित्य ने दो-दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...