हल्द्वानी, अप्रैल 22 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-19 जिला लीग में जीएनजी क्रिकेट एकेडमी ने एचसीए को 5 विकेट से हराया। जीएनजी मैदान में खेले गए मुकाबले में सार्थक पाठक की घातक गेंदबाजी ने जीत में अहम भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीए की टीम 35 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई। शिवांग राज शर्मा 26, श्रीयांश नेगी ने 28 और उपेन राजपूत ने 22 की पारी खेली। जीएनजी के लिए सार्थक ने 5 विकेट झटके, जबकि देव ने 3 विकेट लिए। जीएनजी ने 33वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हर्षित पडियार ने 8 चौकों के साथ 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। राघव जोशी ने 29, वेदांत पलड़िया ने 20 रनों का योगदान दिया। एचसीए के लिए निशांत भट्ट ने 2 विकेट लिए। मैच के अंपायर विजय आर्या और हिमांशु चतुर्वेदी रहे। जबकि स्...