हल्द्वानी, जनवरी 11 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता सीनियर पुरुष जिला क्रिकेट लीग में जीएनजी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए शानदार मुकाबले में जीएनजी ने एचसीएफ को 329 रनों से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएनजी ने 45 ओवर में 4 विकेट खोकर 549 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। प्रतीक तिवारी ने 100 गेंदों में 33 चौके और 2 छक्के की मदद से 165 रन बनाए। उपेन राजपूत ने 91 गेंदों में 19 चौके और 6 छक्के से 147 रन, लक्ष्य राय चंदानी ने 42 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्के से ताबड़तोड़ 113 रन और कुशाग्र कोरंगा ने 22 गेंदों में 56 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीएफ 43वें ओवर में 220 रन पर ऑलआउट हो गई। विदित जोशी ने 63, देवेश जोशी ने 56 और अदनान ने 20 रन बनाए। जीएनजी के देव ने 4, कुशाग्र और पृथ्वी गैड़ा ने 2-2 विकेट झटके। मैन...