हल्द्वानी, जून 5 -- हल्द्वानी। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में जीएनजी ने कोल्ट्स क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 201 रन बनाए। जिसमें वैभव मेहरा 69 और कार्तिक रावत 37 रनों का योगदान दिया। जीएनजी के हर्षित पढ़ियार ने 4 और वैभव नेगी ने 3 विकेट लिए। जवाब में जीएनजी ने 38वें ओवर में 202 रन बनाकर मैच जीता। जिसमें ईशान जोशी ने 59 और जयवीर पाल 50 रन बनाए। हर्षित पडियार को मैन ऑफ द मैच मिला। फाइनल में जीएनजी का मुकाबला डी के स्पोर्ट्स से होगा। यहां कोषाध्यक्ष कमल पपनै रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...