हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग की शुरुआत कर दी गई है। मंगलवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच कोल्ट्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। जिसमें जीएनजी क्रिकेट अकादमी ने एकलव्य क्रिकेट अकादमी को 164 रनों के विशाल अंतर से हराया। जीएनजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 285 रन ठोके। विहान बवारी ने शानदार 121, ईशान जोशी ने 39, बृजमोहन सिंह ने 32 और कृष्णम पाण्डे ने 30 रन बनाए। एकलव्य के देवांश ने 4 विकेट लिए। जवाब में एकलव्य की पूरी टीम 29 ओवर में महज 121 रन पर ढेर हो गई। उत्कर्ष बिष्ट (47) और ओम ऐठानी (19) ही कुछ योगदान दे सके। जीएनजी के जय ने 3, प्रखर ...