मधुबनी, अप्रैल 29 -- झंझारपुर, निज संवाददाता । झंझारपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ रमण पासवान और संविदा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पुष्पा कुमारी के बीच हुए विवाद की जांच के बाद विवाद का मुख्य रूप से जिम्मेवार पुरुष जीएनएम जसविन्दर धाकड़ को माना गया। इसके बाद श्री धाकड़ को यहा से हटाने को लेकर हर 15 दिन पर नया मोड़ आ रहा है। अबतक सीएस कार्यालय से इस बावत अलग अलग तिथि में चार पत्र निर्गत हो चुका है। जांच रिपोर्ट के आधार पर पहली बार 11 मार्च को जीएनएम श्री धाकड़ को अनुमंडलीय अस्पताल से हटाकर बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में योगदान करने का आदेश जारी हुआ। उस पर उन्हें यंहा से विरमित भी कर दिया गया था। लेकिन 25 मार्च को सीएस कार्यालय से दूसरा पत्र जारी किया गया जिसमें झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में ही बने रहने का आदेश दिए गए।अनुमंडलीय ...