औरंगाबाद, मई 5 -- दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी निवासी एक युवक से जीएनएम कोर्स में नामांकन कराने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित अभिषेक कुमार ने दाउदनगर थाने में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में चौरी वार्ड संख्या 7 निवासी पिंटू कुमार और जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरुपुर वार्ड संख्या 14 निवासी अमित कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है। अभिषेक का आरोप है कि दोनों ने वर्ष 2022-23 सत्र में जीएनएम कोर्स में नामांकन कराने का झांसा देकर उससे एक लाख रुपए ले लिए और एक संस्थान की रसीद भी प्रदान की। अभिषेक ने बताया कि जब वह बताए गए कॉलेज के पते पर पहुंचा तो वहां कोई संस्थान मौजूद नहीं था और न ही उसका नामांकन कहीं दर्ज था। इस ...