मोतिहारी, दिसम्बर 8 -- मोतिहारी । सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चकिया की एक बीमार महिला पिंकी देवी आई। डॉक्टर ने देखकर उसे आईसीयू में भर्ती के लिए रेफर किया। रेफर और मोतिहारी आईसीयू का नाम सुनते ही बीमार महिला परेशान हो गयी। उसके परिजन बोले डॉक्टर साहब बाहर के लिए रेफर कर दीजिए। मगर यहां के आईसीयू में मत भेजिए। मगर डाक्टर ने समझा कर आईसीयू तो भेज दिया। लेकिन वहां से बीमार महिला प्रथम उपचार करा कर चली गयी। क्योंकि उसका इलाज जीएनएम कर रही थी। बताते हैं कि उक्त बीमार महिला को पहले से यहां के आईसीयू की स्थिति की जानकारी थी। बताया जाता है कि यहां जनवरी से अक्टूबर तक भर्ती 45 मरीज की मौत हो गई है। जबकि 139 मरीजों के परिजनों ने सुविधा व इलाज के अभाव में बेहतर इलाज के लिए रेफर करवा लिया है। बताते हैं कि आईसीयू में रेफर होने का नाम सुनते ही मर...