रुद्रपुर, अगस्त 10 -- रुद्रपुर। मनोज सरकार स्पोटर्स स्टेडियम में चल रही एआईएफएफ फुटसल क्लब चैंपियनशिप में रविवार को शिवालिक हॉल में पहला मुकाबला जीएचएफसी (गोल हंटरज एफसी) और पीयूएफए (पांडिचेरी यूनाइटेड फुटबॉल एकेडमी) के बीच खेला गया। इसमें जीएचएफसी ने पीयूएफए को 11-2 से हराया। पहले हाफ में जीएचएफसी ने चार और पीयूएफए ने दो गोल किए। वहीं दूसरे हाफ में जीएचएफसी ने सात गोल किए। पीयूएफए कोई गोल नहीं कर पाई। जीएचएफसी ने मुकाबला 11-2 से जीत लिया। वहीं दूसरा मुकबला केएफसी (केथ्री फुटसल क्लब) और एचएनसी (हजरत निजामुद्दीन क्लब) के बीच खेला गया। पहले हाफ में केएफसी ने एक गोल और एचएनसी ने दो गोल किए। दूसरे हाफ में केएफसी ने चार और एचएनसी ने दो गोल किए। केएफसी ने एचएनसी को 5-4 से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...