बगहा, सितम्बर 13 -- सिकटा। बलथर थाने के धटकुटवा गांव स्थित करताहा नदी के धनकुटवा छठ घाट पर अपनी मां के साथ जीतिया नहाने गई चौथे वर्ग की छात्रा रौशनी कुमारी(11)की डूब मौत हो गई।घटना शनिवार की सुबह की है।घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।छात्रा धनकुटवा गांव के प्रमोद सिंह की पुत्री थी। वह गांव के मध्य विद्यालय की चौथे वर्ग में पढ़ती थी। स्थानीय पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही थी लेकिन थानाध्यक्ष लालदेव कुमार दास ने बताया कि उसके परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। महिलाओं ने बताया कि सैकड़ों महिलाओं के साथ किशोरियां व बच्चियां भी नदी में नहा रहे थे।इसी बीच वह अचानक तेज बहाव में रौशनी डूबकर बह गई। काफी मशक्कत के बाद लगभग आधा किलोमीटर दूर से शव को नदी से निकाला गया।उसके पिता बाहर कमाने गए हैं। उन्हें एक प...