रांची, मई 14 -- रांची। उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप इन हायर एजुकेशन विषय पर बुधवार को परामर्श कार्यशाला हुई। इसमें विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के ग्रॉस इनरॉलमेंट रेसियो (जीईआर) को बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठा रही है और इस दिशा में निजी क्षेत्र के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण, रोजगारोन्मुखी और समावेशी शिक्षा को सुलभ बनाना प्राथमिकता है। इसमें औद्योगिक समूहों, शैक्षणिक संस्थानों और गैर-लाभकारी संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...