भागलपुर, जुलाई 24 -- कहलगांव में बाढ़ के पूर्व की तैयारी के लिए प्रखंड स्तरीय बाढ़ राहत अनुश्रवण समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख नूतन देवी की अध्यक्षता में ट्रायसेम भवन में हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अंचल अधिकारी पर जीआर (ग्रेच्युटी रिलीफ) राशि वितरण में भेदभाव और अनियमितता का आरोप लगाया। महेशामुंडा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तबरेज आलम ने कहा कि अंचल कार्यालय में दलालों का प्रभाव है, जिसके कारण वास्तविक बाढ़ पीड़ितों को सहायता नहीं मिलती। जबकि गैर-प्रभावित लोगों को राशि मिल जाती है। कई जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बिना पंचायत समिति की बैठक के जीआर राशि वितरित हो रही है, और बिचौलियों के जरिए गलत लोगों को लाभ मिल रहा है। उदाहरण के लिए, घोघा पंचायत में एक ही परिवार के 18 लोगों को राशि दी गई। प्रखंड प्रमुख नूतन देवी ने अंचल अधिकारी को निर्देश ...