भागलपुर, सितम्बर 19 -- प्रखंड के श्रीमतपुर हुज़ूरनगर पंचायत के बाढ़ प्रभावित परिवारों ने गुरुवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर जमकर हल्ला हंगामा किया। उनका आरोप था कि बाढ़ की भीषण त्रासदी झेलने के बावजूद अबतक हमें कोई सहायता नहीं मिली है। जबकि हमारा घर पानी में डूब गया था। सारा सामान बर्बाद हो गया, कईयों के घर गिर गए। प्रभावित परिवार की तेतरी देवी, जासो देवी, मीरा देवी, उर्मिला देवी, बिंदिया देवी आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद जीआर राशि और अन्य सुविधाएं नहीं मिलीं। आक्रोशित महिलाओं ने अंचल कार्यालय के गेट को पीटकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा और अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर मामले को टाल रहे हैं। इस दौरान अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुमार...