संभल, जुलाई 30 -- जीआरपी व आरपीएफ ने सीओ अनिल कुमार वर्मा के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान यात्रियों को लावारिस बच्चों के बारे में जानकारी दी गई । सीओ ने प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप जस्ट राइट संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरी शंकर चौधरी की टीम के साथ संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन चन्दौसी पर विश्व मानव दुव्यार्पार विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में बच्चो से व किसी भी मानव तस्करी के सम्बन्ध में लाउड हेलर, पम्पलेट के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया गया । सीओ ने प्लेटफार्म व रेलवे स्टेशन परिसर एरिया, ट्रेनो में पम्प प्लेट व लाउड हेलर के माध्यम से यात्रियो को बताया कि यदि किसी को भी ट्रेन में प्लेटफार्म पर अथवा स्टेशन परिसर में लावारिश बच्चे समूह में अथवा अकेले दिखाई देते है। जिनके साथ कोई परिजन नहीं है या डरे सम...