मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में होने के दौरान गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चौकसी बढ़ा दी गई थी। इसको लेकर आरपीएफ और जीआरपी ने अधिकारियों के नेतृत्व में जंक्शन पर सघन जांच अभियान चलाया गया। मेटल डिटेक्टर और बम डिफ्यूजर से सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर प्लेटफॉर्म, पार्सल गोदाम और कार्यालय तक की जांच हुई। हालांकि, इस दौरान किसी प्रकार का संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार और जीआरपी के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि जंक्शन पर आगे भी इस प्रकार जांच अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...